Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद नहीं दिया जाएगा प्रवेश

परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट बाद नहीं दिया जाएगा प्रवेश

बैठक में सैक्टर मजिस्ट्रेटोंको जानकारी देती डीएम नेहा शर्मा

मार्कशीट और वैध फोटो मुक्त आईडी प्रुफ के बिना नही मिलेगा का परीक्षा केन्द्राें पर प्रवेश- डीएम
डीएम ने सभी सेक्टर, जोनल और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर पूरी शुचिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के दिये निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। 18 नवम्बर को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाने वाली टीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उददेश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र प्रभारियोें के साथ बैठक की। उन्होने निर्देश दियें परीक्षा के दौरान नियमावली में उल्लिखित निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जायें। उन्होने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट के पश्चात किसी को प्रवेश नही दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी को बीएड अथवा बीटीसी परीक्षा की मार्कशीट की मूल प्रति लानी होगी। मूल प्रति न होने की दशा में बीटीसी की मार्कशीट की छायाप्रति सम्बन्धित डायट प्राचार्य द्वारा और बीएड की मार्कशीट की छायाप्रति, सम्बन्धित विद्यालय जहाॅ से छात्र ने बीएड उत्तीर्ण किया है, के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित होनी चाहिये। इसके साथ एक वैद्य फोटो आईडी प्रुफ भी प्रस्तुत करना होगा। इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा में प्रवेश नही दिया जायेगा। उन्होंने निर्देेश दिये कि सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट समय से उपस्थित होकर परीक्षा सम्पन्न करायेगे। प्रथम पाली जो हेतु प्रातः 7 बजे एवं द्वितीय पाली हेतु 12 बजे से पूर्व ट्रेजरी में उपस्थित होकर प्रश्न पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा समय से परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध करायेंगे। परीक्षार्थियों द्वारा लाई गयी सामग्री को रखे जाने हेतु केन्द्र व्यवस्थापक पर्याप्त व्यवस्था करेंगे। उन्होने बताया प्रथम पाली की परीक्षा 28 परीक्षा केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 13 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है तथा यातायात को पूरी तरह से नियंत्रित रखा जायेगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन सहित सभी सेक्टर जोनल स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहें।