कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण की योजना जरौली के भवनों में कब्जेदारों को भवन स्वामी बनने का मौका। कई वर्षों से केडीए की योजना जरौली का निपटारा नहीं हो पा रहा था, प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने इस योजना की समस्या को निपटाने के लिए भवनों के ऐसे कब्जेदार जिनके पास मूल आवंटी द्वारा उनके पक्ष में नोटरी है।
प्राधिकरण के सर्वे के अनुसार मूल आवंटी या उसके द्वारा दिए गए अध्यासियों को भवन आवंटित किए जाएंगे। आवेदन दिनाँक 20.11.2018 से 05.12.2018 तक आमंत्रित किए जाएंगे।
आवेदन कर्ता को भवन सम्बन्धित आवंटन पत्र, अनुबंध विलेख एंव जमाधन की रसीदों की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ प्रस्तुत करनी होगी। प्राप्त आवेदनों की सूची 11.12.2018 को जारी की जाएगी। आवेदन पर आपत्ति की दशा में दिनाँक 12.12.2018 से 21.12.2018 तक प्राधिकरण में प्रस्तुत कर सकते है।
जरौली फेस- 1 व 2 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों की अन्तिम सूची एवं आवंटियों के नाम दिनाँक 27.12.2018 को घोषित कर दिए जाएंगे।
इच्छुक व्यक्ति एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा जरौली से ई.डब्लू.एस. के लिए 200, मिनी एलआईजी/एलआईजीई 300, एमआईजी 500 रुपए और 5 प्रतिशत वैट देकर पुस्तिका प्राप्त कर सकते है।