कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्राधिकरण दिवस का आयोजन कर आवंटियों की सुनी समस्याएं।
केडीए के मीटिंग हाल में प्राधिकरण दिवस में केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने आवंटियों की समस्याएं सुनी। सम्पत्ति, मानचित्र, प्रवर्तन, कब्जा, फ्री-होल्ड, निबन्धन, रिफण्ड एंव नामान्तरण आदि के 89 आवेदन आये। जिसमें उपाध्यक्ष ने निर्मल चन्द्र कटियार को बदले में भूखण्ड 467, वाई- ब्लाक किदवई नगर आवंटित करने का आदेश दिया। वहीं साजिद अब्बास के रिफण्ड सहित 11 समस्याओं को मौके पर ही निपटा दिया।
शेष आवेदनों को उपाध्यक्ष ने समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया। प्राधिकरण दिवस में मुख्यरूप से वित्त नियंत्रक वीके लाल, अधीक्षण अभियंता एस के नागर, बृज मोहन गोयल, सँयुक्त सचिव केके सिंह, अधि.अभि. आशू मित्तल, मुकेश अग्रवाल, आरपी सिंह, अनुसचिव राम नरेश शुक्ला, तहसीलदार आत्म स्वरुप श्रीवास्तव, प्रदीप रमन, व्यास नारायण, विधि अधिकारी शशि भूषण राय सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।