Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में एनसीसी दिवस आयोजित

श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में एनसीसी दिवस आयोजित

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाखाहरी में एनसीसी दिवस के अवसर पर राष्ट्र को सर्वोपरि मानने के संकल्प के साथ मनाया गया। इस मौके पर ध्वज को सलामी, ड्रिल, टेस्ट, निबंध प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता तथा स्पेशल परेड का भी आयोजन किया गया। एनसीसी प्रभारी एएनओ लेफ्टिनेंट विवेक त्रिवेदी ने कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश सभी छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को नेशन फर्स्ट की भावना के साथ काम करना एवं दूसरे लोगों को इसके प्रति प्रेरित करना है। मास्को रूस से आए वैभव वरुण ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य केवल सेना में कार्य करना ही नहीं है। बल्कि एनसीसी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनाना है। एनसीसी कैडेट्स शिक्षा के माध्यम से इस तरह की तैयारियां करें कि वह नई-नई तकनीकी खोजने के साथ देश की सेवा में तत्पर रहें। कालेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से आज के युवा जो कि अलग-अलग संस्कृतियों क्षेत्र आदि से हैं उन सभी को अनुशासित ढंग से एकता में बांधते हुए देश के प्रति अद्वितीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्र मजबूत होगा तभी देश के लोग और उनकी अलग-अलग संस्कृतियां जीवित रह सकती हैं। एनसीसी की इस भावना को कैडेट्स के साथ साथ सभी को मानना और उसका अनुपालन करना अति आवश्यक है।