Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथा तहसील से जिला मुख्यालय के लिए दो लेन रोड को मिली हरी झंडी

मैथा तहसील से जिला मुख्यालय के लिए दो लेन रोड को मिली हरी झंडी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। तहसील मैथा से जिला मुख्यालय माती को जोड़ने के लिए सरकार द्वारा रनियां मैथा बैरी सवाई मैथा तहसील को जोड़ने वाले मार्ग को अब गड्डा मुक्त तथा धूल फाँकने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि सरकार द्वारा दो लेन रोड को जल्द शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की है। जिससे लोगों को मुख्यालय अकबरपुर रनियां जाने में कम समय लगेगा इसकी लम्बाई 24.50 कि.मी. की अनुमानित लागत सरकार द्वारा 5107.38 लाख (रुपये इक्यावन करोड़ सात लाख अडतीस हजार) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रदान करते हुए लागत के सापेक्ष (पांच करोड़ रुपया) व्यय हेतु शर्तो प्रतिबंधों के आधार पर राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान की तथा विशेष सचिव योगेश्वर राम मिश्र लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा प्राप्तांक 311-नि0/269नि0 तहसील से मुख्यालय दो लेन 2017-18 दिनांक 07.02.2018 के आधार पर मार्ग को जोड़ने की स्वीकृति प्रदान कराई गई जिससे माती मुख्यालय अकबरपुर रनियां बैरी मैथा तहसील को जोड़ने का समुचित मार्ग बन सके जिससे आम जनमानस को सुविधा उपलब्ध हो सके।