घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। जिला कानपुर देहात स्थित माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय फर्स्ट नेशनल कराटे चैंपियन प्रतियोगिता के लिए आज सुबह पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर कराटे प्रहार मिशन टीम को रवाना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक-27, 28 व 29 नवंबर को आयोजित होने वाली फर्स्ट नेशनल कराटे चैंपियन प्रतियोगिता के लिए घाटमपुर कस्बा स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय प्रांगण से कराटे प्रहार एकेडमी के छात्रों को आज सुबह पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष शिराजी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कराटे टीम को रवाना किया गया। टीम के कोच दिनेश कुमार (ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन) ने टीम के खिलाड़ियों को जीत का आशीर्वाद देते हुए बताया कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मणिपुर, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, आदि कई राज्यों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। टीम के खिलाड़ियों में शुभम पटेल, कपिल सचान, रजत, आदर्श, आबिद, कृष्ण गोपाल, हिमांशु राज, अभिषेक, आनंद तिवारी, अंशु पाल आदि छात्र सम्मिलित है।