हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में खसरे के खात्मे के लिये मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ होने पर स्कूलों में बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन आज शहर के तरफरा रोड स्थित एक स्कूल में टीकाकरण के बाद 3 बच्चों की तबियत बिगड गई और उन्हें उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया। बच्चों की तबियत बिगडने से स्कूल प्रशासन में भारी खलबली मच गई।
बताया जाता है खसरे के खात्मे के लिए जिले में मीजल्स रूबेला टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया है और उक्त टीकाकरण का कार्यक्रम स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है और इसी क्रम में आज शहर के तरफरा रोड स्थित ओम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को टीकाकरण किया गया और बताया जाता है टीकाकरण के बाद 3 बच्चों ने घबराहट होने की शिकायत की जिस पर स्कूल द्वारा तीनों बच्चों वंश बंसल पुत्र गौरव बंसल, देव समाधिया पुत्र रतन कुमार समाधिया निवासीगण आवास विकास कालौनी व कृष्णगोपाल पुत्र विष्णु निवासी गांव नयाबांस को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर बच्चों को उपचार देने के बाद वापस भेज दिया गया।