Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटा हुआ तो ढोल बजाया, बेटी हुई तो मातम छाया

बेटा हुआ तो ढोल बजाया, बेटी हुई तो मातम छाया

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मार्डन प्राइमरी स्कूल नं. 2 पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका शालिनी पाठक के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सहसंयोजक राजीव शर्मा ने किया तथा सभी अतिथियों का परिचय कराकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
गोष्ठी में शालिनी पाठक ने कहा कि बेटा होता है तो ढोल बजता है और बेटी होती है तो मातम छा जाता है। ऐसा क्यों? पाठक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटियों के हित की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा मेरी बेटी मेरा अभियान के तहत बहुत बड़ा कार्यक्रम यहां भी किया जायेगा जिसमें जिनके यहां बेटी पैदा हुई हैं उनके मां-बाप को प्रशस्ति पत्र और मिठाई का डिब्बा बधाई स्वरूप में दिया जायेगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजया आर्य ने कहा कि अगर हमारे मां-बाप हमें नहीं पढ़ाते तो मैं प्रधानाचार्या नहीं बन पाती। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना की। गोष्ठी में गोपी अग्रवाल, सासनी मंडल सहसंयोजिका गीता देवी, प्राची गोयल, सावित्री कुशवाहा, विम्मी वर्मा, रत्ना शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किये। सहसंयोजक निहालसिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।