हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित कोचिंग सेन्टर पर गोष्ठी हुई।
गोष्ठी में पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पर्यावरण संरक्षण हेतु नगर पालिका परिषद हाथरस तथा नगर पंचयात मेंडू व मुरसान के ब्रांड एंबेस्डर भवतोष मिश्र ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया कि विश्व में प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों में से 28 प्रतिशत मौतें भारत में होती हैं। उन्होंने प्रदूषण के कारण, प्रकार व निवारण के उपायों का विस्तार से जिक्र करते हुये भारतीय संस्कृति का अनुसरण करने का आव्हान करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देती है।
उ. प्र. टेंट व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीमोहन शर्मा गुरूजी ने पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को जनान्दोलन में तब्दील किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रदीप गुप्ता व भूपेन्द्र दयाल शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये श्याम बाबू चिंतन ने उत्कृष्ट रचनायें सुनाईं।
गोष्ठी में इन्दू कर्णावत, भावना शर्मा, अदिति वार्ष्णेय, प्रांजल, मुकुल कुमार, अभिषेक कुशवाहा, पीयूष अग्रवाल, येशू शर्मा, जतिन शर्मा, अविन, तनुज, अविनाश पाराशर, हिमांशु पचौरी, उत्कर्ष मल्होत्रा, रजत चौधरी, गोपाल, अवनीश गौड़, देवांशु भारद्वाज, नरेन्द्र कुमार, कृष्ण अग्रवाल, अंकित सक्सैना आदि उपस्थित थे।