हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत 26 नवम्बर को देश के संविधान को सन 1949 को संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान सभा के अध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद को लिखित प्रति सौंपकर इस देश को लिखित रूप संचालित करने वाला दस्तावेज संग्रह संविधान दिया। उसी दिवस को संविधान सम्मान समारोह के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के बैनरतले राष्ट्रीय चेयरमैन डा. नितिन राउत की अध्यक्षता में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में मनाया गया।
सम्मेलन में हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी वहीं हाथरस से उ.प्र. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव मण्डल प्रभारी योगेश कुमार ओके की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली कार्यक्रम में पहुंचा। वहां अपने राष्ट्रीय/प्रांतीय नेताओं के उद्बोधन का लाभ लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आरजेडी नेता शरद यादव, कम्युनिष्ट नेता डी. राजा, कांग्रेस नेत्री कु. शैलजा, कांग्रेस कोर कमेटी चेयरमैन राहुल गांधी के प्रमुख सलाहकार डा. के. राजू, विभाग के चेयरमैन डा. नितिन राउत, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. हरीश रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया। हाथरस से युवा कांग्रेस नेता देवानन्द कुमार, राजेश कुशवाहा, रोहित सिंह, विपिन कुमार, अमित सिंह, मुकेश कुमार, दीपक सिंह, संजू सिंह, राहुल कुमार, मोनू कुमार आदि शामिल रहे।