Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिकित्सा जगत में हाथरस के लिये बड़ी उपलब्धि

चिकित्सा जगत में हाथरस के लिये बड़ी उपलब्धि

डा. गावर बने आईएमए उ.प्र. के कोषाध्यक्ष
चिकित्सकों व समर्थकों में हर्ष की लहर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चिकित्सकों के सबसे बड़े संगठन इंडियन मेडीकल एसोसियोशन (आईएमए) के सम्पन्न हुये वार्षिक सम्मेलन में आईएमए की प्रदेश कमेटी में किसी अहम पद पर हाथरस जिले से पहली बार जिले के वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. एस. के. राजू (गावर) को प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया है और यह हाथरस के लिये बड़ी उपलब्धि है तथा डा. गावर के प्रदेश कोषाध्यक्ष चुने जाने से जिले भर के चिकित्सकों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की उत्तर प्रदेश इकाई का वार्षिक सम्मेलन गत 24 व 25 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित किया गया। इसमें आगामी वर्ष के पदाधिकारियों को पदभार सौंपा गया। लखनऊ के डा. ए. एम. खान ने अध्यक्ष, अलीगढ़ के डा. जयन्त शर्मा ने महासचिव तथा हाथरस के डा. एस. के. राजू ने कोषाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया और मौके पर तीनों पदाधिकारियों को जहां शपथ दिलाई गईं वहीं उनका जोशीला स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर विगत वर्ष के दौरान किये गये उल्लेखनीय कार्यों हेतु कई चिकित्सकों को पुरस्कृत किया गया। हाथरस शाखा से डा. एस. के. राजू, डा. विनोद सक्सैना, अध्यक्ष डा. मधुप कौशल व डा. संजीव कुमार को प्रेसीडेंट एप्रीसियेशन अवार्ड प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त हाथरस शाखा द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों हेतु इसे प्रतिष्ठित ‘बनारस ब्रांच कम्युनिटी सर्विस अवार्ड’ द्वारा सम्मानित किया गया। जिसका श्रेय सचिव डा. अमित साहनी को जाता है। लखनऊ में आयोजित आई.एम.ए. के वार्षिक सम्मेलन में वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 हेतु डा. एस. के. राजू को कोषाध्यक्ष, डा. विनोद सक्सैना को सहकोषाध्यक्ष तथा वर्ष 2018-19 हेतु डा. अनिल गुप्ता, डा. संजीव कुमार एवं डा. दीपक शर्मा को स्टेट वर्किग कमेटी का सदस्य चुना गया।
आई.एम.ए. के वार्षिक सम्मेलन में आई.एम.ए. हाथरस सिटी के डा. एस. के. राजू, डा. विनोद सक्सैना, डा. अनिल गुप्ता, डा. आलोक कुमार, डा. संजीव कुमार एवं डा. दीपक शर्मा ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि प्रख्यात वरिष्ठ चिकित्सक डा. एस. के. राजू गावर आईएमए के प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने से पूर्व आईएमए/एएमएस के चेयरमैन एवं सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के गर्वनर भी रह चुके हैं और हाथरस का मान सम्मान बढ़ाया है। डा. गावर के प्रदेश कोषाध्यक्ष बनने से उनके समर्थकों व शुभचिन्तकों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है।