अबकी लाएगी 300 से अधिक सांसद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को पालीवाल हाल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा 51 प्रतिशत की राजनीति करती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में हम 300 सांसद लेकर आएंगे।
उन्होंनेे कहा कि हम डंके की चोट पर राजनीति करने वाले हैं। जब 73 सांसद आए थे और सभी ने कहा था कि पता नहीं किसकी सरकार बनेगी। उस समय भाजपा के बेहतर प्रदर्शन से विरोधी बौखला गए थे। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आजादी के बाद 325 विधायक लेकर भाजपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। इस बार उत्तर प्रदेश से 74 सांसद लाने का काम भाजपा करेगी। पूरे देश से 300 से अधिक सांसद भाजपा केे होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक कांग्रेस कभी भाजपा और कभी भाजपा के बाद कांग्रेस आती रही लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भाजपा अब कांग्रेस को दोबारा मौका नहीं देगी। 19 राज्यों में भाजपा और समर्थकों की सरकार है। आगे भी भाजपा अपना बर्चस्व बढ़ाने का काम करेगी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हनुमान जी दलित के हैं जबकि अन्य समाज हनुमान जी को अपना बताता है आखिर हनुमान जी हैं किसके हैं के जबाव में डॉक्टर अनिल जैन ने कहा कि हनुमान जी सब के हैं जो हनुमान जी को जैसा रूप देखें हनुमान जी वैसे ही हैं ऐसे श्रेष्ठ महापुरुष भगवान वह विभाजित नहीं हो सकते वह सब के है। वहीं इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यसभा सांसद अनिल जैन का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में लोकसभा मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, डा. एसपी लहरी, हेमंत गुप्ता, अंकित गुप्ता, रविकांत शंखवार, हिमांशु वशिष्ठ, दीपक राठौर, अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।