कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाता जागरूकता के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी की देख रेख में मतदाता जागरूकता के प्रथम चरण का कार्यक्रम विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत सरला द्विवेदी विधि महाविद्यालय अकबरपुर में मतदात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। रैली को रवाना करते हुए प्रबन्धक अनिल शुक्ला ने प्रतिभागी बच्चों से कहा कि हमारे संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में माननीय निर्वाचन आयोग ने अपनी महती भूमिका अदा की है। अध्यक्ष डाक्टर अनिल तिवारी ने कहा लोकतंत्र में किसी मतदाता को प्रलोभन देना व डराना दण्डनीय अपराध है। कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता, सह कोआर्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित व कल्पना शुक्ला के साथ साथ शिक्षकों में अनिल द्विवेदी, संध्या द्विवेदी सविता पाण्डेय, वी वी बी सिंह, करुण अग्निहोत्री, मनोज तिवारी, रामजी तिवारी, दिलीप शुक्ला, सोनू मिश्रा व विद्यार्थियों के साथ साथ यह रैली उक्त विद्यालय से प्रारम्भ होकर कोतवाली अकबरपुर, आर टी ओ आफिस होते हुए विद्यालय में आकर समाप्त हुई।