फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में जमकर बिक रही अवैध शराब पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए एसएसपी द्वारा जनपद के थाना पुलिस को कडे निर्देश रोकथाम के लिए दिये। इसी क्रम में विगत रात्रि में सिरसागंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाखों की अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को दबोच लिया। जिसके खिलाफ कार्यवाही की गयी।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस लाइन सभागार में नवागत एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अवैध तस्करी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में आज क्षेत्राधिकारी सिरसागंज बलदेवसिंह खनेडा सिरसागंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने उ0नि0 राजेश कुमार, गुलवीरसिंह सौरभ कुमार शर्मा आदि लोगो ने नगला राधे मोड पर चैकिंग के दौरान एक ट्रक को संदिग्ध हालत में पकड लिया। पकडे गये ट्रक संख्या यूपी 63 एफ 9569 से 480 पेटी अवैध शराब पंजाब मार्का बाबा गोल्ड ब्हिस्की, जिसकी बाजारी कीमत लगभग 15 लाख बतायी गयी। पकडे अभियुक्त ने अपना नाम पंजाब के फजलका जनानाबाद ढिबाना निवासी जसकरन पुत्र निशान सिंह बताया गया। उक्त अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।