मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। सरकार अवैध शराब रोकने के लिए चाहे जितने प्रतिबन्ध लगा ले लेकिन लगातार जिले में हो रही बरामदगी से यह एहसास होता है कि पकड़े जाने के बाद भी अवैध शराब कारोबारियों की जड़े काफी नीचे तक है।बता दें कि कुछ दिनो पूर्व प्रदेश मे हुई शराब से मौतों पर प्रदेश सरकार काफी सख्त है जिसका नतीजा देखने को भी मिल रहा है,जिला पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने मे लगी हुई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधिक्षक के सफल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाल ने अपने हमराहियों के साथ दामोदरदास पोखरें के करीब अंकुर पोल्ट्री फार्म के पीछे से सूचना के आधार पर एक होण्डा स्कार्ड कार नं० DL3CAY o264 से 510 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी में बैठे हर्ष देशवाल निवासी खेड़का गुज्जर थाना बदली जिला जज्जर हरियाणा को पकडने में सफलता पायी है।बरामद शराब की कीमत साढ़े छ:लाख रूपये आंकी गयी है।बताया गया की गिरफ्तार व्यक्ति बरामद शराब को बिहार ले जाने की फिराक में वही रूका था।