मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित किए जाने के क्रम में दिन मंगलवार को आर के सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय व उनकी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक पिट्ठू बैग में चार पिस्टल व आठ मैगजीन बरामद हुए, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा सुल्तानगंज बिहार व आसपास के क्षेत्रों से असलहा खरीद कर जरूरतमंदों को ऊँचे दामो पर बेचने हेतु ले जा रहा था जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। पकड़े गए अभियुक्त का नाम राजन सिंह आजमगढ़ निवासी बताया जाता है जिसके पास से चार पिस्टल व आठ मैगजीन बरामद हुए है।