कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण (ट्राइसाईकिल, वैशाखी, कान की मशीन, ब्लांइड स्टिक आदि) जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के करकमलों द्वारा विकास भवन प्रांगण, माती कानपुर देहात में किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों संबंधी आवेदन फाॅर्म भरकर वांछित संलग्नकों सहित कार्यालय में पूर्व में जमा किया है। उन्होने दिव्यांगजनों से अपील की है कि दिनांक 07 मार्च 2019 को अपरान्ह 12.00 बजे मूल दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ विकास भवन प्रांगण माती में समय से उपस्थित होकर उपकरण प्राप्त कर सकते है।