कानपुर देहात। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बिगाही गांव स्थित प्रहलाद पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया। वहीं पुलवामा के शहीद सैनिकों कोे उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ अकबरपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार ने विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण व चरण वंदन कर दिया। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बिगाही गांव निवासी समाजसेवी प्रहलाद बाजपेयी, राजकुमार बाजपेयी जनपद ही नहीं बल्कि कानपुर नगर में भी शहीद चंद्र शेखर आजाद इंटर कालेज के द्वारा शिक्षा की अलख जगा रहे है। गांव और क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से उन्होंने बिगाही गांव में प्रहलाद पब्लिक स्कूल की गत वर्ष स्थापना की थी। जहां क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में बच्चे गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण कर रहे है। शनिवार को विद्यालय परिसर में भारतीय कुटुम्ब परंपरा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने भारत में क्षीण होती कुटुम्ब परंपरा पर विचार व्यक्त किये। इसके बाद विद्यालय के वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्ने अंश, सुमित, साहित व शौय ने गणेश वन्दना, सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद वेलकम सांग पर बच्चों ने गीत प्रस्तुत किये जिसे सराहा गया। वहीं इंडियन आर्मी के वेश में बच्चों ने भारतीय सेना से सम्बंधित झांकियां प्रस्तुत की जिससे सराहा गया। वहीं सेवा भारती के कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुत कर उपस्थित समुदाय का मनमोह लिया। अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को माल्यार्पण कर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद पुलवामां हमले में के शहीदों को उपस्थित लोगों के श्रद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू छलक आये। वरिष्ठ पत्रकार अनूप सचान, डायट पुखरायां के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश शर्मा व पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित,संजय दीक्षित व समाजसेवी मायाकोरी ने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रबन्धक राधा बाजपेयी ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके प्रभाकांत नरेंन्द्र सिंह, राजकुमार शुक्ल, मुन्ना पांडेय आदि उपस्थित रहे।