व्यय अनुवीक्षण टीम निर्भय व निडर होकर संदिग्ध वाहनो की करें जाॅच
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त आदर्श आचार संहिता टीम एवं समस्त व्यय अनुवीक्षण टीम के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारियो तथा संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संयुक्त रूप से लोक सभा क्षेत्र के अन्र्तगत स्थापित बूथो में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा वल्नरेबिलिटी का चिन्हिकरण कर तथा उसके निराकरण की कार्यवाही, भ्रमण तथा जाॅचोपरान्त दे। उन्होने कहा कि व्यक्तिगत रूप से स्थलीय भ्रमण कर वहाॅ के निवासियो से वार्ता कर जरूरत हो तो वीडियोग्राफीकर निर्धारित प्रारूप पर अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करे। उन्होने कहा कि चिन्हिकरण के दौरान मतदेय स्थल, थाने का नाम, मजरा, ग्राम, वार्ड अंकन करने के साथ बल्नरेबिलिटी के कारण चिन्हित परिवार का सम्पर्क मोबाईल नं0, बल्नरेबिलिटी के कारक नाम उनके विरूद्ध की गई कार्यवाही आदि दे।
उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कहा गया है कि ऐसे बसावत मजरो को बल्नरेबुल मजरा कहा गया है जहाॅ किन्ही कारणो से कमजोर मतदाता निवास करते है व बाहुबली असमाजिक तत्व प्रायः इन मतदाताओ को भय अथवा अन्य कारणो जैसे लालच आदि दिखाकर मतदान करने से रोक देते है। संज्ञान में यह भी है कि ऐसे बसावट मजरो में प्रायः हिंसा अथवा बल प्रयोग प्रत्यक्ष रूप से दिखाई नही देता है परन्तु बाहुबलियो/असमाजिक तत्वो द्वारा ऐसा वातावरण बना दिया जाता है जिससे कमजोर वर्ग का मतदाता मतदान नही कर पाता है। उन्होने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक, 75 प्रतिशत से अधिक एक अभ्यार्थी को मत पडे़ हो या मत अत्याधिक कम या ज्यादा हो तो संवेदनशीलता को देख ले तब उसका निराकरण करे। उन्होने निर्देश दिये कि एमसीसी टीम पैड न्यूज के मामले को देखकर इसकी तत्काल रिर्पोट दे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्धारित पोलिंग बूथ वाले विद्यालय में पेयजल शौचालय, रैम्प, एवं प्रकाश की व्यवस्था तथा पोलिंग बूथ में पोलिंग पार्टियो को जाने का सही रास्ता तथा पोलिंग बूथ पर कोई कमी हो तो उसको तत्काल देखकर ठीक करा ले। उन्होने कहा जिन बूथो पर बहुत कम मतदान हुआ हो वहाॅ की जनता को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। व्यय अनुवीक्षण (स्टेटिक टीम) के सदस्यो से कहा कि वे अपने कार्यो और जिम्मेदारियो को भली भाॅति जानले। जो भी उनकी प्रतिदिन की कारगुजारी हो उसके प्रमाण सहित रिर्पोट दे। निर्भय व निडर होकर जाॅच का कार्य करे। जो भी अवैध सामग्री, मादक पदार्थ, भारी मात्रा में धन आदि हो उसकी नियमानुसार गाडियो से जाॅच करे। जाॅच के दौरान अपना व्यवहार आचरण संजीदगीयुक्त हो। झण्डा, बैनर, स्टीकर आदि अन्य संदिग्ध दिखने वाले वाहनो की जाॅच कर रिर्पोट दे।
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल, एडीएम प्र्रशासन पंकज वर्मा, कोषाधिकारी केके पाण्डेय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।