Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमार कार्यवाही, मचा हड़कम्प

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमार कार्यवाही, मचा हड़कम्प

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर में होली के त्यौहार के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर कई नमूने लिये गये। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नमूने लेकर जाॅच के लिये भेजे जायेगे।
मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी बीएस कुशवाह की टीम ने सोमवार की दोपहर मैनपुरी चौराहा के पास न्यू आर एम ट्रेडर्स पर पाम आयल और काॅर्टन सीट आयल का कार्य राममोहन गुप्ता द्वारा संचालित किया जा रहा था। जिसको खाद्य सुरक्षा टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुये आॅयल के नमूना लेकर टैकों में भरे पाम आयल 2000 लीटर और काॅर्टन सीट आयल 1600 लीटर के टैकों को सील कर दिया। शहर में चले इस मिलावट खोंरो के खिलाफ कार्यवाही को देख दुकानदारों में हडकम्प मच गया। खाद्य विभाग की टीमों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह के अलावा रविभान सिंह खाद्य निरीक्षक शिकोहाबाद के अलावा अनिल कुमार व सन्तोष कुमार आदि मौजूद थे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आयल से भरे टैंको को सील कर दिया गया है। आयल के नमूने लेकर जाॅच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।