खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। आपसी प्रेम का त्योहार होली में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इस बात को ध्यान में रख आगमी लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रविवार को दोपहर 3 बजे खीरों थाना परिसर से एसडीएम जीत लाल सैनी व सीओ लक्ष्मी कांत गौतम व खीरों थानाध्यक्ष अमर नाथ यादव व गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष व पुलिस बल व पीएसी फ़ोर्स के साथ फलैग मार्च निकाला गया। फलैग मार्च पूरे खीरों थाना क्षेत्र के सभी क्षेत्रो का भ्रमण किया। मौके पर एसडीएम जीत लॉल सैनी, व सीओ लक्ष्मी कांत गौतम, खीरों थानाध्यक्ष अमर नाथ यादव व गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित थे। होली को लेकर पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास खीरों कस्बा,शास्त्री नगर, नई बाजार,अतरहर रोड रविवार को खीरों पुलिस व पीएसी जवानों द्वारा दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। स्लोगन लिखे बैनर को हटवाया साथ दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। मोटरसाइकिल की भी चेकिंग की गई जिस मोटरसाइकिल में नंबर नही थे उस मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर खीरों थाने भेजा गया।और पेट्रोल बेचने वालों के साथ भी कार्यवाई की गई। अवैध अतिक्रमणो को हटवाया गया।