कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में एमसीएमसी गठित टीम के सदस्यों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी टीम के सदस्यों को निर्देश दिये कि एमसीएमसी के लिये लगाये गये कार्मिकों की जिम्मेदारी होगी कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले पेड न्यूज तथा विज्ञापनों को प्रतिदिन क्लीपिंग तैयार करने के साथ ही साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया में विभिन्न चैनलों पर तथा सोशल मीडिया में राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों/प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार पर पैनी नजर रखते तथा आवश्यक कार्यवाही भी करे। उन्होंने सभी एसडीएम, सीएमओ आदि को निर्देश दिये कि होली के पर्व पर अपने अपने क्षेत्रों पर भ्रमण पर रहे तथा अनावश्यक गतिविधियों पर नजर रखे रहे कोई कही भी घटना नही होनी चाहिए। सभी सीएचसी व पीएचसी, जिला अस्पताल खुले रहेगे तथा सभी डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि एमसीएमसी के लिये लगाये गये कार्मिकों की जिम्मेदारी होगी कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले पेड न्यूज तथा विज्ञापनों को प्रतिदिन क्लीपिंग तैयार करने के साथ ही साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया में विभिन्न चैनलों पर तथा सोशल मीडिया में राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों/प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार पर पैनी नजर रखते हुए उसका आंकन सम्बन्धित पंजिका में करने तथा निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर सम्बन्धित एआरओ को नियमित रूप से प्रेषित की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक/सोशल मीडिया में आदर्श आचार संहिता के सम्बन्धत में वांछित सूचना कन्ट्रोल रूम तथा सम्बन्धित अधिकारी को देना होगा। उन्होंने पेड न्यूज के प्रकार तथा विज्ञापनों व अन्य प्रचार माध्यमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज विज्ञापन सम्बन्धित पार्टियों व प्रत्याशियों के(खर्चे) व्यय लेखे में जोड़ा जायेगा। इस लिये प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित टीम की होगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने सभी एसडीएम आदि को निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र से निकले वहां के बूथों का निरीक्षण भी करे वहां देखे कि रैम्प, शौचालय, साफ सफाई, पानी पीने की व्यवस्था है कि नही तथा उचित कार्यवाही भी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर/डीजे को बजने से रोके तथा उचित कार्यवाही भी करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक मैसेज भेजने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी है तथा कार्यवाही की जद में आने वाले भेजने से परहेज करने की हिदयात दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के मंशानुरूप फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर एकाउन्ट, यूट्यूब, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में पेड न्यूज, विज्ञापन पर 24 घण्टे निगरानी किये जाने हेतु मीडिया मानीटरिंग सेल में कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार, गलत अथवा भ्रामक सूचना, प्रेषण करने वाले पर नजर रखते हुए सम्बन्धित विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति किसी भी दल अथवा प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार कराया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सम्बन्धित को नोटिस दी जायेगी ओर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी, एजेण्ट अथवा उसका समर्थक कोई ऐसा कार्य न करे, जिससे चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। उन्होने व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक, उत्तेजक अथवा धर्म जाति पर टिप्पणी करने वाले, किसी नेता या पार्टी को कमजोर या मजबूत दिखाने अथवा किसी के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करने पर मैसेज करने वाले व गु्रप एडमिन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होने जनसामान्य व सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक मैसेज भेजने से बचें अन्यथा सुसंगत कार्यवाही जरूर की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, प्रशासन पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, मीडिया प्रभारी/जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप सिंह चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी सभी एसडीएम आदि सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » एमसीएमसी के द्वारा प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया में पेड न्यूज/विज्ञापनों पर रखी जाये पैनी नजर