नौगढ़/चन्दौली, दीपनारायन यादव। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल (एस)ने 80-रावर्टसगंज संसदीय सीट से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। पकौड़ी लाल कोल जनपद मिर्जापुर के रहने वाले है।वर्ष 2009में वे रावर्टसगंज संसदीय सीट से चुनाव जीत कर पहली बार लोकसभा में पहुचे थे। उस वक्त वे समाजवादी पार्टी में थे ।सबसे पहले पकौड़ी लाल कोल ने वर्ष 1998 में अपना दल से अपना भाग्य आजमाया था। इस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वे बसपा का दामन थाम लिये और वर्ष 2002 में मिर्जापुर के छानवे विधान सभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। वर्ष 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था लेकिन बाद मे मुकर गयी। इससे क्षुब्ध होकर वे सपा की सदस्यता ग्रहण कर लिये और वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया और उन्होंने बसपा के राम चंद्र त्यागी को करीब 53 हजार मत से शिकस्त देकर सीट पर जीत दर्ज की थी। वही पकौड़ी लाल कोल पुनः वर्ष 2014 में भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़े। जिसमें वे तीसरे स्थान पर रहे। वर्तमान में इन्हें अपना दल (एस) ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वें भाजपा, निषाद पार्टी तथा सुभासपा के संयुक्त प्रत्याशी हैं।