चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त संम्पन्न कराने के लिये उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ वर्नरेबुल व्यक्तियों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई इसकी विस्तृत जानकारी ली। साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि वर्नरेबुल व्यक्तियों पर सख्ती से पेश आएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारी एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुसार उनके निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन हो। श्री चहल ने सभी अधिकारियों को अपने जिम्मेदारियों का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देश दिया। कहा कि कही से ऐसी शिकायत आयी तो किसी भी दशा में संबंधित तहसील थाना के अंतर्गत गड़बड़ियां मिली तो अच्छा नहीं होगा। मतदान को सकुशल ढंग से निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए अपनी कमर को कस-कर क्षेत्र का भ्रमण करें साथ ही गरीब परिवार पर किसी दबंग का प्रकोप न पड़े, इससे पहले उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य सांप्रदायिक दंगा करने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर बनाए रखें ताकि मतदान का कार्य कुशल ढंग से संपन्न हो। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बच्चा लाल, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी पदमकांत शुक्ल सहित समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » मतदान को सकुशल व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र का करें भ्रमण-जिलाधिकारी