कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय विधिक साक्षरता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा भेजी गयी प्रचार मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। जिसके अनुसार मोबाइल वैन को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा हर झण्डी दिखाकर दिनांक 12 अप्रैल 2019 को जनपद न्यायालय से प्रातः 10 बजे से रवाना किया जायेगा जो दिनांक 12 व 13 अप्रैल 2019 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करेगी।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एकता वर्मा ने बताया कि प्रचार वाहन द्वारा 12 अप्रैल को जनपद मुख्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर, तहसील अकबरपुर, अकबरपुर चौराहा, मुंगीसापुर चौराहा व डेरापुर तहसील में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा 13 अप्रैल को मोबाइल वैन द्वारा लालपुर चौराहा, तहसील भोगनीपुर एवं तहसील घाटमपुर में विधिक साक्षरता कार्यक्रम प्रचार सामग्री एवं विधिक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन पर दो पैनल अधिवक्ता व सम्बन्धित तहसीलों के पराविधिक स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहेंगे।
Home » मुख्य समाचार » जनपद न्यायाधीश 12 अप्रैल को विधिक साक्षरता वैन को दिखायेंगे हरी झण्डी: एकता वर्मा