Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वयंसेवी संस्थायें मतदाताओं को शत प्रतिषत वोट हेतु करें प्रेरित: एडीएम 

स्वयंसेवी संस्थायें मतदाताओं को शत प्रतिषत वोट हेतु करें प्रेरित: एडीएम 

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत पुलिंग मतदाताओं के सहयोग हेतु जनपद के 15 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली एवं गोष्ठी का आयोजन हेतु बैनर, होडिंग, मतदाता जागरूकता गीत, पम्पलेट आदि बनवाकर मदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि एक वाट्सएप ग्रुप बना ले जिसमें जो कार्यक्रम कराये उनकी फोटो आदि भी डालते रहे।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बताया कि जब हम अपना मकान बनाते हैं, तो अच्छा कारीगर ढूढ़ते हैं। कोई बीमार होता है, तो अच्छे उपचार के लिये अच्छे चिकित्सक के पास जाते हैं और जब जनप्रतिनिधियों को चुनना होता है, तो हम सभी जातिवाद, भाषा धर्म में उलझ कर अच्छा जनप्रतिनिधि नहीं चुनते। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को रैली आदि में बताये कि अपने मत का दान करें एवं सभी लोग शतप्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा कि ग्रामों में जाये और मतदाता जागरूकता हेतु अपने स्तर से भी प्रयास कर मतदान की बढ़ोतरी में लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिये गांव स्तर पर मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली जायेंगी और मतदान के लिये सभी को प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने अपने प्रशिक्षण केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को बुलाये तथा उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उक्त अवसर पर स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने भी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को कराने की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शिवम शर्मा, महावीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र कुमार, अनुराधा, शिवा, यश कुमार आदि स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थिति रहे।