Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » गौशाला की पोल खोलती गाय

गौशाला की पोल खोलती गाय

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा भले ही योगी सरकार ने गाय द्वारा हो रही किसानों को बरवाद होने से बचाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में गौशाला का निर्माण करवा दिया हो लेकिन आज भी आये दिन गाय सड़क किनारे आप को मिल ही जायेगी या किसी की फसल को बरवाद करते हुए दिख ही जाएगी। ताजा मामला इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र का है जहां गौशाला होने के बावजूद गाय किसानों की फसल को नष्ट कर रही है आप वीडियो में साफ देख सकते है कि एक खेत में 3 गाय किसान कि तैयार फसल को कैसे नष्ट कर रही है

किसान को भी आये दिन इन गाय से फसल को बचाने के लिए अपने खेत की सुरक्षा खुद ही करना पड़ रही है। किसान गाय को लेकर काफी परेशान है लेकिन सरकार इनकी तरफ नहीं देखती है और किसान की फसल बरवाद हो जाती है।