Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्निकाण्ड़ में गेंहू के भूसें सहित बोझ जले

अग्निकाण्ड़ में गेंहू के भूसें सहित बोझ जले

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के ईशापुर कला गांव में आधी रात को अज्ञात कारणों से लगी आग ने लल्लन यादव नामक किसान के लगभग तीन बीघें गेंहू के बोझ तथा दो बीघें के भूसें को जला कर स्वाहा कर दिया।इस सम्बन्ध में बताया गया कि लल्लन यादव खेतों से गेंहू कटवा कर बोझ बना कर थ्रेसिंग करवाने के लिए रखें थे कि रात में अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गयी।जब तक लोग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग से जल कर फसलें खाक हो गयी थी।ग्रामीणों ने अपने स्तर से काफी प्रयास किया लेकिन पानी दूर रहने की वजह से सफलता नही मिल पायी।