घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद है, चोर दिनदहाड़े ग्रामीणों के जानवर झपट कर ले भागते हैं। प्रशासनिक ढील के चलते क्षेत्र में चोरियों की बाढ़ आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में चोरों एवं टप्पे बाजो का बोलबाला है। चोर आए दिन कहीं ना कहीं से जानवर उठा ले जाते हैं, अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। कि वह दिन दहाड़े पशुपालकों के सामने ही उनके जानवर उठा ले जा रहे हैं, और पीड़ित पशुपालक रोने चिल्लाने के अलावा कुछ भी न कर पाने को विवश है। थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर का डेरा मजरा परास निवासी संतोष सिंह भदोरिया की पत्नी सुमित्रा देवी ने स्थानीय पुलिस को बताया कि आज 5 मई दिन रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे उसके दरवाजे पर उसकी सफेद बकरी चर रही थी। तभी काली पल्सर मोटरसाइकिल से आए दो युवकों ने झपट्टा मारकर बकरी को उठाकर बीच में रख लिया और मौके से भाग निकले। पीड़िता ने शोर मचाया लेकिन तब तक चोर बकरी लेकर जहानाबाद की ओर ओझल हो गए। पीड़िता ने 100 नंबर व थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर जांच करने नहीं पहुंचा है।