Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन में अधिग्रहित वाहन लागबुक 10, 11 व 12 फरवरी को प्राप्त करें

निर्वाचन में अधिग्रहित वाहन लागबुक 10, 11 व 12 फरवरी को प्राप्त करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के बावत वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एंव सुचारू रूप से पोलिंग पार्टी को रवाना करने हेतु आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में समस्त सह प्रभारियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें अधिग्रहित वाहन एवं उनके डीजल आदि भरवाने की प्रक्रिया के संबंध में तेल पर्ची एवं लाग बुक वाहन की दिनो से पहले वाहन स्वामी/चालक को उपलब्ध करा देने का निर्णय लिया गया है। इससे एक ओर वाहन की उपलब्धता पूर्व निर्धारित हो जायेगी एवं वाहनों के एकत्र होने के स्थान पर एकत्र होने के बाद डीजल डलवाने हेतु जाना नही पडेगा। जिससे डीजल व समय दोनो की बचत होगी। उक्त के बावत 10,11 व 12 फरवरी को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में जनपद की समस्त बडी बस, मिनी बस एंव स्कूल बस के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त तिथियों पर कार्यालय में काउन्टर संख्या 7 पर सम्पर्क कर लागबुक डीजल की पर्ची व अपने गन्तव्य स्थान से संबंधित पूर्ण जानकारी काउन्टर से प्राप्त कर ले। मालूम हो कि जनपद में पंजीकृत समस्त वाहनों को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है। अतः जिन बस स्वामियों को अधिग्रहण आदेश प्राप्त हुआ है अथवा नही हुआ है, सभी बस स्वामी उक्त वाहन 10, 11 व 12 फरवरी को कार्यालय से सम्पर्क कर संबंधित वाहनकी डीजल पर्ची व प्रपत्र प्राप्त कर लें एवं निर्धारित तिथि पर वाहन उपलब्ध कराये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो बसे 12 तारीख के बाद उक्त के अभाव में मार्ग पर संचालित पायी जायेगी, उन वाहनों के स्वामियों के विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी।