Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानव श्रृंखला बना कर मतदान के लिए किया जागरूक

मानव श्रृंखला बना कर मतदान के लिए किया जागरूक

2017.02.09.1 ssp afsar khanमतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल
धानापुर-चन्दौली, अफसर खां सागर। आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को ज्यादा संख्या में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत धानापुर के नरौली चैराहे से चहनियां तक तकरीबन 16 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई। जिसमें विभिन्न स्कूल / कॉलेज की छात्राओं, अध्यापिका / अध्यापक, प्रशासनिक अधिकारियों / कर्मरियों का पूरा अमला शामिल रहा।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मानव श्रृंखला का विधिवत निरिक्षण किया और मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने आह्वान किया कि लोकतंत्र की असली ताकत हर व्यक्ति का अपना मत है। हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। जिला प्रशासन भयमुक्त मतदान के लिए कटिबद्ध है। आप लोग अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। शत् प्रतिशत मतदान ही लोकतंत्र की शान है।
सुबह से ही मानव श्रृंखला की तैयारी हो रही थी। गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे से ही छात्राएं, अध्यापक / अध्यापिकाएं, अभिभावकों संग राज्य कर्मचारियों ने धानापुर-चहनियां मार्ग की एक पटरी पर हाथ से हाथ पकड़कर खड़े हो गये। इससे यातायात भी प्रभावित नहीं हुई। मानव श्रृंखला में शामिल लोगों ने बैनर, पोस्टर और नारेबजी के माध्यम से आगामी आठ मार्च को अवश्य मतदान करने का आह्वान किया। इस दौरान अमर वीर इण्टर कालेज, शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय, हरदेव महाविद्यालय, बसंत रामनगीना महाविद्यालय, कन्या पाठशाला, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मदरसा मिस्बहुल उलूम, मदरसा जाम्यतुल उलूम, स्कॉलर पब्लिक स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूल के छात्राएं व अध्यापक / अध्यापिका सहित बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिकक्षा विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, विकास विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल रहे। लोगों ने प्रशासन के इस पहल का स्वागत किया। इस दौरान डीएम कुमार प्रशान्त, बीडीओ धानापुर एसके मिश्रा, एबीएसए लालजी शर्मा, पुल्लू बाबू, खान मोहम्मद अनीस, बृजेश सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।