Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान कार्मिकों ने ईवीएम का प्रशिक्षण लिया

मतदान कार्मिकों ने ईवीएम का प्रशिक्षण लिया

2017.02.10.1 ssp adio knpdपोस्टल बैलेट से भी किया मतदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर डिग्री कालेज में चल रहे पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण को सीडीओ के गुप्ता ने देखा तथा प्रत्येक चल रहे कमरे में गये और कार्मियकों से कहा कि वह प्रशिक्षण को वह गंभीरता से ले। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशन में अकबरपुर महाविद्यालय में चल रहे ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियो/मतदान अधिकारियो को निर्देश दिये विधानसभा सामान्य निर्वाचन को भय रहित निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। निर्वाचन कार्य से जुडे़ समस्त कर्मी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करे। मतदान में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को तथा उनके कानूनी प्रक्रियाओ को ठीक प्रकार से पढ़/समझ ले। प्रशिक्षण में कोई दिक्कत हो तो उस बिन्दु पर स्पष्ट जानकारी कर ले। उन्होने कहा कि मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जिनका मतदान सूची में नाम है वह पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान भी करें।
मतदान प्रारम्भ होने के समय से एक घण्टा पूर्व अपने अपने मतदान केन्द्रो पर ईवीएम से माक पोल कराया जाये, तथा सभी प्रत्याशियो को पूर्व में ही सूचना दी जाये। तथा उनसे अनुरोध किया जाये कि माक पोल के समय उनके पोलिंग एजेण्ट इस दौरान उपस्थित रहे। कम से कम दो पोलिंग एजेण्टो की उपस्थिति में यह प्रक्रिया करायी जानी आवश्यक है। उन्होने कहा कि माक पोल के दौरान बैलेट यूनिट मतदान कम्पार्टमेंट में तथा कन्ट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी की मेज पर स्थापित की जाये। माक पोल के दौरान कम से कम दो मतदान अधिकारी तथा सभी पोलिंग एजेण्ट के समक्ष वोटिग कम्पार्टमेंट में मौजूद रहेंगे। माक पोल के दौरान ‘नोटा‘ सहित प्रत्येक प्रत्याशी के बटन को रैन्डम ढ़ग से कम से कम तीन बार दबाना होगा। प्रत्येक माक पोल में डाले जाये भले ही उम्मीदवारो की संख्या कम हो। उम्मीदवारो का बटन पोलिंग एजेण्टो द्वारा दबाया जायेगा। उम्मीदवार के एजेण्ट की उपस्थिति न होने की दशा में उसकी भरपाई मतदान अधिकारी करेंगे।सेवा योजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय सागर, अल्पसंखयक कल्याण अािध्कारी विपिन बिहारी पाण्डेय तथा मास्टर टेªनरो द्वारा यह बताया गया कि पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी द्वारा दबाये गये उम्मीदवार के बटन का रिकार्ड रखा जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि सभी उम्मीदवार के सामने का बटन न जलने तथा बीप की आवाज न सुनाई देने की दशा में ईवीएम का उपयोग नही किया जायेगा। तथा उसे बदल दिया जायेगा। मतो की रिकार्डिग होने के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा माक पोल बन्द कर दिया जायेगा। पीठासीन अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व माक पोल का डाटा को मशीन से मिटा (इरेज) दिया जाये, तथा डाटा मिटाने के पश्चात टोटल बटन दबाकर ‘0‘ प्रदर्शित होने की जाॅच करेंगे। पीठासीन अधिकारी समय समय पर पीठासीन डायरी भरते रहे। डायरी में मतदान सम्बंधित प्रमुख कार्यवाहियो एवं घटनाओ का तथ्यात्मक उल्लेख अवश्य होना चाहिए। कार्मिक द्वारा पोस्टल बैलेट द्वारा अपना मतदान भी किया। कर्मचारी ड्यूटी पर लगे उन्होंने अपना पोस्टल बैलेट से डाक मत पत्र प्रभारी डीएफओ डा. राजीव मिश्रा व सहायक डाक मत प्रभारी डिप्टी डीएफओ मुकेश शर्मा ने विधानसभावार अलग अलग वोटिंग के लिए गठित टीमों के माध्यम से पोस्टल बैलेट से मतदान कराया। इसके लिए सुविधा केन्द्र भी बनाया गया है। इस मौके पर डीडीओ आरआर मिश्रा, डीसी मनरेगा सुशील कुमार, सहायक अभियंता डीआरडीए व सहायक प्रभारी ईवीएम वीरभान सिंह आदि उपस्थित थे।