Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेल यात्री को जहर खुरानों ने लूटा, आरपीएफ ने भर्ती कराया

रेल यात्री को जहर खुरानों ने लूटा, आरपीएफ ने भर्ती कराया

शिकोहाबाद। ट्रेन में सफल कर रहे एक यात्री को जहर खुरानों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर लूट लिया। अचेतावस्था में आरपीएफ ने यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया।
इटावा जिले के सैंफई थाना क्षेत्र के गांव बनामई निवासी सुरेंद्र (40) पुत्र छेदालाल सुबह कानपुर पैसेंजर से आगरा के लिए बैठा था। रास्ते में जहर खुरानों ने उससे दोस्ती की और फिर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। अचेतावस्था में जहर खुरान उसका मोबाइल और नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह सात बजे जैसे ही पैसेंजर ट्रेन शिकोहाबाद स्टेशन पर आकर रुकी, यात्रियों ने एक युवक के बेहोश होने की सूचना दी। आरपीएफ ने अर्द्धबेहोशी की हालत में युवक को ट्रेन से उतारा और संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। अर्द्धबेहोशी की हालत में युवक ने अपना नाम और घर का मोबाइल नंबर बताया। जिसके बाद आरपीएफ कर्मचारियों ने उसके घर फोन कर सूचना दी। अस्पताल पहुंचे परिजन बेहोशी की हालत में उसको रेफर करा कर ले गये।