सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर थोडी बरसात में जलमग्न होने से आहत वकीलों ने एसडीएम हरीशंकर यादव को तहसील में जाने से रोक दिया। बाद में तहसील दिवस के लिए आए डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार के आश्वासन पर वकीलों ने धरना प्रदर्शन बंद कर एसडीएम और डीएम को आगे जाने दिया।
बता दें कि तहसील परिसर काफी समय से थोडी बरसात के दौरान जलमग्न हो जाता है, यहां इतना पानी भर जाता है कि लोगों को अपने कपडे ऊंचे कर अंदर तक जाना पडता है। वहीं एक बार तो फरियादी को टृयूब के जरिए तैरकर जाना पडा था। इस जलभराव से निजात पाने के लिए वकीलों ने एवं अन्य लोगों ने कई बार शिकायतें की मगर किसी भी अधिकारी ने इसकी सुनवाई नहीं की तो वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया और उन्होंने मंगलवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इसी बीच तहसील में जा रहे एसडीएम हरीशंकर की गाडी को बाहर ही रोक दिया। और अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद जब डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार आए और उन्होंने वकीलों की समस्या को सुना तब समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। डीएम के आश्वासन के बाद वकीलों का गुस्सा ठंडा हुआ और दोनों अधिकारियों को भीतर जाने दिया। इस दौरान दि बार ऐसोसियेशन सासनी इकाई अध्यक्ष देवजीत शर्मा, मधुसूदन सिंह, सतीश बांगर, पंकज शर्मा, प्रशांत पाठक, सुनील शर्मा ,के के सिंह, पंकज गौड, दिनेश तोमर, राजवीर सिंह, अरविंद कुमार, निंरंजन सिंह, भरत सिंह बघेल, संतोष शर्मा, योगेश शर्मा, राजेश शुक्ला, मधुकर नगाईच, पीके सिंह, संजीव कुमार, योगेन्द्र पाल सिंह, मनवीर सिंह, महेश गौड, वकील सिंह तोमर, महेन्द्र सिंह कुशवाहा, आदि मौजूद थे।