सासनी। पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इन्ही पौधों से हमारा जीवन है, यदि पौधे नहीं होंगे तो मानव जीवन के साथ सृष्टि ही समाप्त हो जाएगी। आज के दौर में लोगों द्वारा पौधे काटकर पर्यावरण को दूषित किया जा रहा है।
बुधवार को यह बिचार के एल जैन इंटर कालेज में विद्यार्थियों द्वारा किए गये पौधारोपण के दौरान प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार वृक्षांे को काटा गया तो धरती एक दिन पौधा विहीन हो जाएगी। और मानव जीवन समाप्त हो जाएगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा लगाकर कम से कम ऐ वर्ष तक उसका पालन पोषण अपने पुत्र की तरह करना चाहिए। इस दौरान विभिन्न जातियों के करीब पचास पौधे विद्यालय परिसर में लगाए गये। पौधारोपण के दौरान धमेन्द्र यदुवंशी, भानु प्रताप सिंह, सतीश दिवाकर, सर्वेश जैन, कुश कटारा, आशीष दुबे, मनोज शर्मा, तथा विद्यार्थियों में आनन्द कुमार, रोहित सिंह, भूपेन्द्र कुमार, गौरव धर्मप्रकाश, धानेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ उपाध्याय, कृष्ण मुरारी, कुनाल कुमार, आदि मौजूद थे।