Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवतियों ने लगाया पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

युवतियों ने लगाया पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 3 दिसंबर को कृषि भूमि पर कब्जा दिलाने के दौरान पुलिस कब्जा धारक ग्रामीण महिलाओं के साथ हुई हाथापाई के बाद जेल भेजी गई आरोपियों ने जेल से जमानत मिलने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मछैला निवासी कल्लू प्रसाद की पत्नी पुष्पा देवी, पुत्री गरिमा एवं छाया ने अपरपुलिस महानिदेशक कानपुर जोन को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है। कि उसकी कृषि भूमि पर बोई फसल को नष्ट करते हुए तहसील हल्का के लेखपाल आशुतोष वर्मा कानूनगो एकता त्रिपाठी गांव के अशोक पुत्र मोतीलाल के इशारे पर नाप करने लगे पीड़ितों का आरोप है कारण पूछने पर कानूनगो एकता त्रिपाठी ने अभद्रता की प्रार्थिनी ने जब बिना किसी आदेश और बिना नक्शा खसरा के नाप नहीं होने की बात कही तथा फसल कटने के बाद चाट बंदी करवाने के बाद नाप करने की गुजारिश की। जिसके पश्चात तहसील कर्मी में गाली-गलौज शुरू कर दिया मौजूद पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी पीड़ितों का आरोप है। कि जब उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही तो चौकी इंचार्ज रेउना बृज मोहन पाल व कानूनगो ने जातिसूचक गालियां देते हुए तीनों मां बेटियों को बुरी तरह मारपीट कर घसीटते हुए गाड़ी में डालकर थाने ले आए जहां विपक्षी अशोक कुमार के इशारे पर उन लोगों को कोठरी में बंद कर बुरी तरह से लात घुसा बटों से पीटा गया और जेल भेज दिया गया। आज जेल से रिहा होने के बाद हमलोगों के शरीर में मार के गहरे निशान है। तथा गुप्त अंगो में भी चोटें आई हैं। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने विपक्षी अशोक कुमार की भी शिकायत की थी। लेकिन कर्मियों ने कोई कार्यवाही नहीं की पीड़ितों ने पुलिस उच्चाधिकारी से मेडिकल परीक्षण कराकर किसी सक्षम अधिकारी या जांच एजेंसी द्वारा जांच करवा कर,आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यबाही किये जाने की गुहार लगाई है।