Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानक से ज्यादा ध्वस्ती करण पर विरोध प्रदर्शन

मानक से ज्यादा ध्वस्ती करण पर विरोध प्रदर्शन

घाटमपुर व्यापार मंडल ने प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को सौंपा 3 सूत्री ज्ञापन
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर में राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं नेयवेली पावर प्लांट के लिए डाली जा रही अंडरग्राउंड पाइपलाइन की खुदाई से आम जन जीवन को आ रही परेशानियों के निराकरण के लिए उ0प्र0 युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज सिंह परमार के नेतृत्व में इलाके के सैकङों व्यापारियों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित तीन सूत्री ज्ञापन तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव को सौंपा। जिसमे व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका व पी0एन0सी द्वारा की गयी माप में वर्तमान में सड़क की माप 19 मीटर पायी गयी है। जो की निर्धारित 55 फिट से अधिक है, जिसके लिए सभी व्यापारी बंधू सहर्ष तैयार हैं। परंतु राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए यदि ध्वस्तीकरण किया जाता है। तो हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। हजारों लोगो के सामने दो जून की रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। जिसे वे शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त नहीं कर पाएंगे। इसलिए व्यापारियों ने मांग की कि ध्वस्तीकरण के बजाय बाईपास निकाला जाए जिससे लोगों के रोजगार पर असर न पड़े। तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव द्वारा शीघ्र ही उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर एक सैकड़ा व्यापारी और कामगार मौजूद रहे। संगठन ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भेज कर न्याय की पुकार लगाई है।