Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वज्रपात से मंदिर प्रभावित

वज्रपात से मंदिर प्रभावित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गुरुवार अपराह्न तेज बारिश के बीच आकाशी बिजली गिरने से थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम शाखाहरी स्थित कबीर मंदिर का ऊपरी सिरा क्षतिग्रस्त हो गया, तथा मंदिर के गर्भ गृह में रखी माता वैष्णो की मूर्ति के कपड़े प्रभावित हुए हैं। समाचार पत्र विक्रेता इंद्रपाल कोरी ने बताया कि ग्राम शाखाहरी स्थित कबीर मंदिर को वर्ष 1989 ईस्वी में स्वर्गीय भदाई प्रसाद कोरी द्वारा स्थापित कराया गया था। जिसकी वर्तमान में महावीर प्रसाद के पुत्र स्वदेश कुमार देखरेख करते हैं। मंदिर में वज्रपात होने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा होती रही।