Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पांच दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर में 1040 छात्र-छात्राओं का परीक्षण

पांच दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर में 1040 छात्र-छात्राओं का परीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सजेती कस्बा स्थित एकलव्य इंटर कॉलेज में आशा आई केयर सेंटर द्वारा पांच दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पांच दिन चले नेत्र शिविर में लगभग 1040 छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर उनकी आंखें जांची गई। जिसमें 210 छात्रों का दूर एवं नजदीक की नजर कमजोर पाई गई, आशा आई केयर,सेण्टर के प्रबंधक योगेश सचान ने बताया कि नेत्र शिविर लगाकर एकलव्य इंटर कॉलेज सजेती के छात्रों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें आंखों की समस्याओं और बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। शिविर आयोजक इंटर कॉलेज सजेती के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सचान, वरिष्ठ लिपिक ललित कुमार, सुमित सचान, प्रवक्ता अमर सिंह सचान, कुलदीप सचान, राकेश सचान आदि अध्यापकों ने नेत्र शिविर आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया है।