व्यापार मंडल घाटमपुर के अध्यक्ष मनोज सिंह परमार के ऑफिस में स्थानीय व्यापारी आनंद स्वरूप गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेश सोनी, जय गुप्ता, हरिओम गुप्ता, दीपक त्रिवेदी, रमेश कुमार आदि व्यापारियों के साथ जीएसटी अधिकारियों ने बैठक कर बताया कि व्यापारियों को जीएसटी के नाम पर भयभीत होने की जरूरत नहीं है। भयमुक्त होकर हम से वार्ता करें हम उन्हें विस्तृत जानकारी देंगे। शोषण या कागजात चेक करने का कोई झंझट नहीं है। 40 लाख वार्षिक टर्न ओवर वाले व्यापारी जीएसटी पंजीकरण करालें। जनसेवा केंद्रों में टैक्स जमा कर शोषण व झंझट से बचा जा सकता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह परमार ने बताया कि अगर व्यापारी पहल करेंगे तो सेक्टर 11 खंड कार्यालय का स्थानीय ऑफिस खोलकर असुविधा व अतिरिक्त धन व्यय बचाया जा सकता है। असिस्टेंट कमिश्नर सरोज ने बताया कि कस्बे से गांव तक व्यापारियों को जागरूक करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। सरकार पंजीकृत व्यापारियों को ₹10 लाख का दुर्घटना बीमा व पेंशन सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। जिसका कोई शुल्क नहीं देना है। जी एस टी कर प्रणाली में घर बैठे ऑनलाइन समस्त कार्य किए जा सकते हैं। जीएसटी से संबंधित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय आने की जरूरत भी नहीं है।
व्यापारियों को जागरूक करने आए जीएसटी अधिकारी
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के लिए शुक्रवार को जीएसटी अधिकारियों ने कस्बे का भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें सरकार से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से परिचित कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य अशफाक अहमद के निर्देशन में घाटमपुर आए असिस्टेंट कमिश्नर सूर्यपाल सरोज वाणिज्य कर अधिकारी चंद्रभान सहायक उमेश श्रीवास्तव बाबू रामपाल की टीम ने कस्बे के पोस्ट ऑफिस रोड कानपुर रोड मूसानगर रोड हमीरपुर रोड में भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया।