Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मि & मिसेज हिन्दुस्तान एशिया 2020 ऑडिशन में 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

मि & मिसेज हिन्दुस्तान एशिया 2020 ऑडिशन में 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। शुभ आइकोनिक मॉडलिंग इंटरप्राइजेज के द्वारा आयोजित हुए मि & मिसेज हिन्दुस्तान एशिया 2020 के लिए कानपुर ऑडिशन जो कि लैक्मे अकेडमी, गोविंद नगर, कानपुर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक प्रिया सिंह ने बताया कि इस ऑडिशन में कानपुर तथा कानपुर से बाहर के युवक और युवतियों ने भी परफॉर्म किया और अपनी स्किल भी दिखाई जिनको सेलेब्रिटी ट्विंकल कपूर जो कि टॉलीवुड/पॉलीवुड की अभिनेत्री ने जज किया साथ में संध्या श्रीवास्तव ने भी जज किया तथा साथ मे युवाओ को मॉडलिंग के गुण भी सिखाये। इसके अतिरिक्त हम एसिड अटैक पीड़ितों, गरीब बच्चों, वृद्धाआश्रम के माता-पिता को सहारा प्रदान करने और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने की विचारधारा रखते हुए कार्यक्रम का संपादन किया। जो कि उन्नति फाउंडेशन के सहयोग से संभव हो सका जिसकी झलक ऑडिशन में भी दिखाई दी और ओनर शुभम मिश्रा ने बताया कि ये झलक यहाँ से लेकर फिनाले तक प्रभावी रहेगी। इस ऑडिशन में कानपुर के कई जाने माने लोग पूर्व विधायक अजय कपूर, आर.एस, एफ अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवक अरविंद सिंह, दीप्ती सिंह, सतेन्द्र अवस्थी इत्यादि लोगों ने इस इवेंट के लिए बहुत सपोर्ट किया। इस ऑडिशन में 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमे से 20 प्रतिभागियों का सेलेक्शन किया गया। इस अवसर पर अयोजक प्रिया सिंह, सह-आयोजक राज मानिक, ओनर शुभम मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रांजल मिश्रा, पंकज राव, मेकअप आर्टिस्ट जशी मिश्रा, डिज़ाइनर सोनम कुरील तथा वैभव, हृदेश, कमल आदि लोग उपस्थित रहे।