Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेत्र शिविर में सत्तर मरीजों की आंखें कमजोर

नेत्र शिविर में सत्तर मरीजों की आंखें कमजोर

घाटमपुर, कानपुर। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर में आशा आई केयर सेंटर द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 145 नेत्र रोगियों का आशा आई केयर सेंटर के प्रबंधक डॉ योगेश सचान, डा. सारिका सचान एवं नेत्र सहायक शिवम सचान उपासना देवी और उनकी टीम द्वारा परीक्षण किया गया। जांच में 40 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन की सलाह दी गई। जबकि 70 नेत्र मरीजों को दूर एवं नजदीक की कमजोर नजर के चलते दवाइयां व चश्मे आदि की सलाह दी गई। शिविर का आयोजन विशाल सचान संदीप सचान अलकेश सचान अमित सचान, प्रदीप, सिद्धार्थ, अरुण कुमार सचान, नितिन सचान, राजा सचान, विनोद सचान, शिबू, सुरेश, महेश, सुरेंद्र, सौरभ आदि का नेत्र शिविर में विशेष सहयोग रहा।