हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद हाथरस के क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के विकास की कडी में आगे बढते हुये आज पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा एवं सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर दयाराम शीतल कांटे वालों से पुराने जीर्ण-शीर्ण नाले के स्थान पर नवीन आर.सी.सी. नाला निर्माण कार्य का शुभारम्भ पूजा अर्चना के साथ किया गया। इससे पूर्व पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा व सदर विधायक हरीशंकर माहौर का नगर पालिका की सीमावृद्धि के उपरांत नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत करते हुये फूलमालाओं से लाद दिया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक द्वारा कहा गया कि नगर पालिका की सीमा विस्तार का निर्णय एक अभूतपूर्व निर्णय है जो कि काफी सालों से लम्बित था। इस सीमा विस्तार का पूरा श्रेय पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को जाता है तथा मेरी शुभाकामनायें है कि पालिका अध्यक्ष इसी प्रकार नगर का विकास करते रहें। पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा कहा गया कि सीमा विस्तार हेतु भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व स्थानीय नेतृत्व में सदर विधायक हरीशंकर माहौर एवं जिलाध्यक्ष गौरव आर्य का योगदान अभूतपूर्व है। मेरा प्रयास होगा कि नगर सीमा में सम्मलित किये गये गॉवों में भी विकास की गंगा बहे तथा गॉव वासी अपने आपको शहर के नागरिक के समान सुविधाओं हेतु संघर्ष न करना पडे।
इस मौके पर सदर विधायक हरीशंकर माहौर, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी का भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष दयाराम शीतल के नेतृत्व में बैंडबाजों के साथ विशाल फूलों के हार से ऐतिहासिक नागरिक अभिनन्दन व स्वागत किया गया।
इस मौके पर जिला महामंत्री संजय सक्सैना, रामनिवास कांटे वाले, सभासद अशोक शर्मा, रामवीर सिंह माहौर, मधूशंकर अग्रवाल, मदन फौजी, प्रमोद अग्रवाल, मोहित शर्मा, कृष्णमुरारी, हरीशंकर राना भूरा पहलवान, जितेन्द्र सिंह जीतू, जीतू शर्मा सेवा भारती, रामवीर सिंह भैयाजी, अशोक कुमार, भगवानदास माहौर, रमन माहौर, अमन जैन, ज्ञानेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।