Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब प्रदेश स्तर पर बनेगा खंड शिक्षा अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप

अब प्रदेश स्तर पर बनेगा खंड शिक्षा अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश जारी किया है। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करने, अनुश्रवण तथा सूचनाएं आदि देने-लेने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। इस व्हाट्सएप ग्रुप से ही शिक्षा विभाग की प्रत्येक खबर का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसके लिए परियोजना निदेशक ने प्रदेशभर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले के प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, व्हाट्सएप मोबाइल नंबर एवं वैलिड ईमेल आईडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि जल्द से जल्द प्रदेश स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा सके यह सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।