Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने प्रथम स्नान से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने प्रथम स्नान से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

मेला क्षेत्र में साफ-सफाई और स्वच्छता का रखे विशेष ध्यान-जिलाधिकारी
मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर कमियों को तत्काल दूर कराये-जिलाधिकारी, प्रयागराज

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने माघ मेले की तैयारियां पूर्ण करने हेतु आईसीसीसी सभागार में देर रात तक समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा निर्देश दिये कि प्रथम स्नान से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने प्रथम स्नान से पूर्व शौचालयों की सफाई कराकर व्यवस्थित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी ध्यान रखे कि मेला क्षेत्र साफ-सुथरा और स्वच्छ होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र के मार्गों का निरीक्षण कर कमियों को तत्काल दूर किया जाये तथा पानी, बिजली आदि के बचे हुए कार्यों को एक दिन में पूरा कराया जाये। जल निगम के अधिकारी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पानी की सप्लाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार बिजली का कार्य भी समाप्त होने वाला है।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सीएमओ द्वारा सही जानकारी न दे पाने तथा कार्य के प्रति उदासीनता के चलते सीएमओ को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एम्बुलेंस में वायरलेस सुविधा भी उपलब्ध कराने को कहा साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को वायरलेस सिस्टम से कनेक्ट रहने के निर्देश दिये, जिससे कि किसी जरूरत के समय तुरंत सहायता पहुचायी जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी समस्या या असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके लिए हमें लगातार प्रयत्नशील रहना है और अपने-अपने क्षेत्रों का कार्य तत्काल पूर्ण कराते हुए मेले को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है।