Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 30 जनवरी को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करेंगे जिलाधिकारी

30 जनवरी को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करेंगे जिलाधिकारी

चन्दौलीः दीप नारायण यादव। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2020 शुक्रवार से 13 फरवरी 2020 गुरुवार तक जनपद में अभियान चलाया जाएगा। हर वर्ष 30 जनवरी 2020 को विश्व कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी है।
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ 30 जनवरी को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में किया जाएगा। जिला कुष्ठ अधिकारी चंदौली डॉक्टर पीयूष कलाधर चतुर्वेदी एवं जिला पर्यवेक्षक पेप प्लस प्लस चंदौली विवेक कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि 30 जनवरी 2020 को कुछ कुष्ठ रोगियों में चिकित्सा कीट साल, फल इत्यादि वितरण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
30 जनवरी 2020 दिन शुक्रवार से 13 फरवरी 2020 तक(गुरुवार) तक कुष्ठ पखवाड़ा भी मनाया जाएगा। जिसमें जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां नुक्कड़ नाटक स्कूलों में जागरूकता रैली गांधीजी के वेशभूषा में अभिनय कुष्ठ बीमारी के विरुद्ध जागरूकता का संदेश दिया जाना है। जनपद चंदौली का चयन पेप प्लस प्लस परियोजना के लिए हुआ है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करना और कुष्ठ रोग के प्रसार को रोकना है जिससे जनपद चंदौली कुष्ठ के प्रति देश में एक मॉडल जिला बन सके। पेप प्लस प्लस भारत में नीदरलैंड लेप्रोसी रिलीफ और स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार के सहयोग से हो रहा है इस परियोजना में कुष्ठ प्रभावित रोगियों से संपर्क कर दवा खिलाई जाएगी जिससे उनमें कुष्ठ रोग होने की संभावना समाप्त हो सके। कार्यक्रम के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रैली निकाली जाएगी जिसमें बच्चों के हाथ में तख्तियां रहेगी उस पर कुष्ठ रोग से संबंधित स्लोगन भी लिखा रहेगा।