पुखरायां कानपुर देहात। भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी के अधिकारी सुंदरम चैरसिया के नेतृत्व में स्थानी भोगनीपुर तहसील सभागार में होने वाली पत्रकार वार्ता वार्तालाप आउटरीच प्रोग्राम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। इस अवसर पर भारत सरकार के पीआईबी के अधिकारी चैरसिया ने बताया कि ब्यूरो द्वारा प्रदेश के अधिकांश जनपदों में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याएं तथा उनके सुझाव आदि को सुनने तथा भारत सरकार की संवाददाताओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया जाता रहा है। इसी क्रम में जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील में स्थित सभागार में ग्रामीण क्षेत्र के संवाददाताओं से वार्तालाप करने के लिए तैयारियां पूरी की गई थी आपको कि आज होने वाले वार्तालाप कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में पत्र सूचना कार्यालय के प्रमुख एडीशनल डायरेक्टर जनरल आरपी सरोज द्वारा अध्यक्षता की जाएगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में जालौन गरौठा भोगनीपुर क्षेत्र के सांसद भानु प्रताप वर्मा तथा स्थानीय विधायक विनोद कटियार की अनुपस्थिति में अकबरपुर रनिया क्षेत्र की विधायक प्रतिभा शुक्ला जनपद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की उपस्थिति में जनपद व तहसीलों में कार्यरत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी सम्मानीय संवाददाताओं से वार्तालाप किया जाएगा।