Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईवी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

आईवी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

फिरोजाबाद। मंगलवार को आईवी इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाष गया। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है।
मंगलवार को आईवी इंटरनेशन स्कूल की प्रधानाचार्या नन्दिनी यादव ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल अर्पण कर उनकी विधि विधान से पूजा की। इसके बाद कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने वसंत ऋतु पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों ने पतंग उड़ाकर बसंत ऋतु का स्वागत किया। वहीं इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे पीली रंग के परवेश में नजर आये जो कि बहुत ही आकर्षण दिख रहे थे। प्रधानाचार्या नन्दिनी यादव ने सभी बच्चों को बसंत ऋतु के बारे में बताया कि कड़कड़ाती ठंड के अंतिम पड़ाव के रूप में बसंत ऋतु का आगमन पर प्रकृति को बसंती रंग से सराबोर कर जाता है। अंगारों की तरह दिखते पलाश के फूल, आम के पेड़ों पर आए बौर, हरियाली से ढँकी धरती और गुलाबी ठंड की इस ऋतु हिंदू धर्म के लिए बहुत महत्व है। बसंत पंचमी को ज्ञान पंचमी भी कहते हैं। कार्यक्रम में नूपुर केदारिया, अवधेश उपाध्याय, सोनिया अग्रवाल, चारू अग्रवाल, कुलदीप वशिष्ठ, प्रिया गुप्ता, प्रियंका भारद्वाज, श्वेता गुप्ता, सरताज खान, सोनिया जैन, अजय यादव, डीके उपाध्याय के अलावा पावन शर्मा मौजूद रहे।