Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चाणक्य फाउण्डेंशन एवं सामाजिक संगठन ने उठाई मेडीकल काॅलेज का मुख्य द्वार खोलने की मांग

चाणक्य फाउण्डेंशन एवं सामाजिक संगठन ने उठाई मेडीकल काॅलेज का मुख्य द्वार खोलने की मांग

जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम दस सूत्री ज्ञापन प्रशानिक अधिकारी को सौंपा
फिरोजाबाद। मंगलवार को चाणक्य फाउण्डेशन एवं सामाजिक संगठन द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक दस सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें मेडीकल काॅलेज का मुख्य द्वार को खोलने की मांग की गई है।
चाणक्य फाउण्डेशन सचिव अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे। जहाॅ उन्होने मुख्यममंत्री के नाम एक दस सूत्रीय ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें कहा है कि मेडिकल काॅलेज का मुख्य द्वार खोलने के साथ जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा की जा रही प्राईवेट प्रक्टिस को रोकने, सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने, जिला अस्पताल परिसर में बने प्राईवेट स्टैंड को हटाने, आकास्मिक बार्ड को अस्पताल के समीप लाने, आकस्मिक चिकित्सकों की संख्या बढाने, जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को लिखी जाने बाली बाहारी दवाओं पर रोक लगाने, जिला अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था करानें, मेडिकल काॅलेज में प्राचार्या द्वारा रखें बाउंसरों पर रोक लगाने आदि मांगों प्रमुखता से रही। फाउण्डेशन सचिव ने बताया कि सीएमएस डा. आरके पाण्डे द्वारा बुधवार को वार्ता के लिये बुलाया गया हैै। अगर वार्ता के दौरान मेडिकल प्रशाशन द्वारा मुख्य द्वार को नहीं खोला गया तो चाण्क्य फाउण्डेशन के पदाधिकारीयों द्वारा अनिशचित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला अस्पताल प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में धर्मवीर सिंह निर्भय, उदयवीर सिंह यादव, डा. राधेश्याम कुशवाहा, आकाश पंडित, रंजीत, वीनेश दीक्षित, विवेक शर्मा, आदि मौजूद रहे।