Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे लाइन चोरी गिरोह का आरपीएफ ने किया पर्दाफाश

रेलवे लाइन चोरी गिरोह का आरपीएफ ने किया पर्दाफाश

शिकोहाबाद। नगर में एनएच-2 हाईवे पर नौशहरा पुल के किनारे पडी रेलवे लाइन से हुई पटरी के चोरी के मामले में आरपीएफ ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के साथ ही चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रेलवे लाइन के टुकडों सहित बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
इस संबंध में आरपीएफ के प्रभारी कंजविहारी शुक्ला ने बताया कि एनएच-2 हाईवे पर 12 दिसम्बर चोरी हुई रेल लाइन को चोरी के मामले में मुखविर की सूचना मिली कि कुछ लोग एत्मादपुर आगरा के पास खडे है। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर इ. एलपी पचैरी, है. काॅ. सलवीर सिंह, आरडी यादव, सुरेश शर्मा, नवल किशोर, रामनरेश यादव, छत्रपाल सिंह, सुरेश चैहान, राकेश कुमार, क्राइम ब्रांच टूण्डला के राजाराम मीणा, नरेश कुुमार, चालक जितेन्द्र यादव मय फोर्स के साथ बताये गये स्थान पर पहुॅच गये। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुये चार अभियुक्तो अशोक कुमार, विक्रम सिंह पुत्र कैलाशी, रामेश्वर पुत्र देवलाल, राकेश कुमार उर्फ पप्पू पुत्र चरन सिंह निवासी नगला मनी एत्मादपुर जिला आगरा मय रेलवे लाइन के 38 टुकडों सहित गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत 85 हजार रूपये बतायी जा रही है। प्रभारी ने बताया कि ये लोग रेल लाइनों को गैस कटर की मदद से काटकर बेचने का कार्य करते थे। चारों युवकों को पकडकर शिकोहाबाद आरपीएफ रेलवे पर लेकर आये। जहाॅ चोरों ने बताया कि बब्बू खाॅ पुत्र बाबू खाॅ, सलमान पुत्र सलीम निवासी पुराना गल्ला मंडी किरावली जिला आगरा व गुलफाम पुत्र फतेह सिह निवासी कटरा एत्मादपुर जिला आगरा के साथ टाटा लोडर को साथ में लेकर रेलवे लाइनों को बेचने का कार्य करते थे। पुलिस द्वारा अन्य चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।